Wednesday, November 19, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारी तेज

विधानसभा सचिवालय ने आगामी विधानसभा सत्र की तैयारी तेज कर दी है। अब तक 423 से अधिक प्रश्न आ चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि सरकार जहां भी चाहेगी, उस हिसाब से विस सत्र कराया जाएगा। नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराने के बाद मीडिया से बातचीत में विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि केंद्र सरकार ने ई-विधानसभा के लिए बजट जारी किया था जिसमें राज्य सरकार ने भी मदद की है। इससे पहले चरण में देहरादून स्थित विधानभवन को ई-विधानसभा के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह काम 31 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटाइज तो नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उसमें विधायकों की भी ट्रेनिंग होनी है। लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर पूर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि परिसर के भीतर नई बिल्डिंग भी तैयार हो रही है जिससे जल्द ही विधायकों को और अधिक सुविधाएं मिलेंगी। मानसून जाने के बाद गैरसैंण में भी ई-विधानसभा का काम कराया जाएगा। सत्र की तैयारी के सवाल पर विस अध्यक्ष ने कहा कि उनकी टीम पूरी तैयारी में जुटी है। अब तक करीब 423 सवाल आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि सरकार जब भी तिथि व स्थान तय करेगी, उस हिसाब से ही सत्र कराया जाएगा।

Popular Articles