लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं वायनाड से सीपीआई की उम्मीदवार एनी राजा भी आज ही अपना नामांकन दाखिल कर सकती हैं।
इसके साथ ही कांग्रेस आज से पार्टी की ‘पांच न्याय पचीस गारंटी’ को देश के लोगों तक पहुंचाने के लिए ‘घर-घर गारंटी’ अभियान शुरू करने जा रही है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोपहर 12 बजे नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली लोकसभा से इस अभियान की शुरुआत करेंगे। वहीं, राहुल गांधी कल ही वायनाड में इसकी शुरुआत करेंगे। पार्टी की प्लानिंग है कि कम से कम 8 करोड़ घरों में गारंटी के कार्ड पहुंचाए जाएं।