अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चीन के साथ अपने संबंधों को बेहतर करना चाहते हैं और यही वजह है कि वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद वे पहले विदेश दौरे पर चीन जा सकते हैं। साथ ही ट्रंप भारत दौरे की भी योजना बना रहे हैं। ट्रंप के करीबी लोगों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है। डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को डलेस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और बेटे बेरॉन ट्रंप भी साथ रहे। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सलाहकारों से कहा है कि वे राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद चीन दौरे पर जाना चाहते हैं। चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। अब ट्रंप के चीन दौरे पर जाने को अमेरिका और चीन के संबंध बेहतर करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने अपने सलाहकारों से भारत के संभावित दौरे को लेकर भी चर्चा की है। बीते महीने क्रिसमस के मौके पर जब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर अमेरिका गए थे, तब उनके दौरे पर भी ट्रंप के भारत के संभावित दौरे पर लेकर शुरुआती बातचीत हुई थी। भारत में इस साल क्वाड सम्मलेन का भी आयोजन होना है, जिसमें अमेरिका के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और जापान के राष्ट्र प्रमुख आ सकते हैं। ट्रंप का भारत दौरा इस साल अप्रैल में या फिर साल के अंत में हो सकता है। ऐसा भी विचार है कि पीएम मोदी को भी व्हाइट हाउस आमंत्रित किया जा सकता है। वहीं एक दिन पहले ही ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से फोन पर बात की। इस बातचीत को ट्रंप ने शानदार बताया और कहा कि दोनों के बीच व्यापार, फेंटानिल, टिकटॉक और अन्य मुद्दों पर अच्छी बातचीत हुई। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को आमंत्रित किया गया था, लेकिन अब खबर है कि जिनपिंग की जगह उनके डिप्टी उपराष्ट्रपति हान झेंग, ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।