इस्राइल और हमास के बीच भीषण जंग बीते 200 दिनों से ज्यादा समय से जारी है। गाजा पट्टी के दक्षिणी रफाह शहर पर हमले की योजना से पहले तेल अवीव ने युद्धविराम और बंधक समझौते का आखिरी मौका दिया है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। एक वरिष्ठ इस्राइली अधिकारी के मुताबिक, तेल अवीव में शुक्रवार को मिस्र और इस्राइली प्रतिनिधियों के बीच बातचीत बहुत अच्छी रही। मिस्र के लोग साफ तौर पर एक समझौते पर पहुंचने के लिए आतंकवादी संगठन हमास पर दबाव डालने के लिए तैयार थे। टाइम्स ऑफ इस्राइल ने खबरों के हवाले से कहा कि दोनों देशों के बीच सभी क्षेत्रों में बातचीत आगे बढ़ी है। इससे पहले मिस्र के सरकारी टेलीविजन स्टेशन अल-काहिरा न्यूज ने भी बातचीत में काफी प्रगति की सूचना दी थी। खबर में इस्राइली अधिकारी के हवाले से कहा गया कि रफाह में हमले की योजना को रोकने के लिए इस्राइल हमास, खासतौर पर इसके नेता याह्या अल-सिनवार को बंधक समझौते में देरी करने की अनुमति नहीं देगा।