Wednesday, March 12, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मोदी-ट्रंप के बीच हुआ रचनात्मक संवाद; भारतवंशी बोले- और प्रगाढ़ होंगे द्विपक्षीय संबंध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे ने भारतवंशियों में नया उत्साह भर दिया है। भारतवंशियों ने पीएम मोदी व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रचनात्मक संवाद का स्वागत करते हुए कहा कि इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ होंगे। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के प्रमुख नेता प्रेम भंडारी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के चौथे नेता हैं, जिनसे राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यकाल के पहले महीने में मुलाकात की है। यह द्विपक्षीय संबंधों के महत्व को दर्शाता है। पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति ट्रंप की दोस्ती उनके पहले कार्यकाल के दौरान मजबूत हुई। ह्यूस्टन व अहमदाबाद में हुए भव्य आयोजनों में यह स्पष्ट रूप से दिखाई भी दिया। भंडारी ने कहा, इस बार भी हमने जो देखा वह व्यापार, शुल्क व आव्रजन नीतियों जैसे चुनौतियों के बावजूद उनकी व्यक्तिगत केमिस्ट्री का विस्तार था।इंडियास्पोरा के संस्थापक व अध्यक्ष एमआर रंगास्वामी ने कहा, हम पीएम मोदी व राष्ट्रपति ट्रंप की अमेरिका-भारत संबंधों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं। यह प्रतिबद्धता दोनों नेताओं के बीच मजबूत व्यक्तिगत तालमेल व दो महान लोकतंत्रों के बीच स्थायी साझेदारी से मजबूत होती है। हमें विश्वास है कि भारतीय प्रवासी दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण सेतु के रूप में काम करना जारी रखेंगे। इससे गहन सहयोग को बढ़ावा मिलेगा जो अमेरिकी व भारतीय नागरिकों दोनों के लिए समृद्धि, नवाचार व सुरक्षा को बढ़ाएगा।

इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों को समर्थन देने वाली मजबूत द्विदलीय सहमति दोनों देशों के लिए वैश्विक नेतृत्व प्रदर्शित करने तथा अपने राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने के अनूठा अवसर का सृजन करती है। दोनों नेताओं के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वे संवाद को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जारी रखें, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोनों देश अपने आर्थिक, राजनीतिक व सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करें।

भले ही इस समय भारत व अमेरिका जटिल द्विपक्षीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, लेकिन उनके संबंध इतने व्यापक व परिपक्व हैं कि कुछ विषयों पर भिन्न राय को समायोजित किया जा सकता है। इंडियास्पोरा ने नए ट्रंप प्रशासन में भारतवंशियों को प्रमुख भूमिकाएं निभाते हुए देखकर भी उत्साह व्यक्त किया। मालूम हो कि पीएम मोदी का अमेरिका में प्रवासियों ने भव्य स्वागत किया था।

 

Popular Articles