Monday, November 24, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

मुंबई-दून इंडिगो फ्लाइट से पक्षी टकराया, 186 यात्री सुरक्षित उतरे

मुंबई से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट आईजीओ-5032 मंगलवार शाम लैंडिंग से ठीक पहले बर्ड हिट की चपेट में आ गई। एयरबस-320 विमान के अगले हिस्से से पक्षी टकराने से हल्का नुकसान हुआ, हालांकि पायलट ने सतर्कता बरतते हुए शाम करीब 6:30 बजे विमान को safely दून एयरपोर्ट पर उतार दिया। फ्लाइट में सवार सभी 186 यात्री सुरक्षित रहे।

लैंडिंग के बाद इंजीनियरिंग टीम ने जांच की तो पुष्टि हुई कि विमान के नोज सेक्शन को क्षति पहुंची है। यात्रियों को उतारने के बाद विमान को मरम्मत के लिए एयरपोर्ट पार्किंग में खड़ा कर दिया गया। उधर, देहरादून से इसी विमान से मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए इंडिगो ने दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर दी।

बर्ड हिट की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट कर्मियों ने रनवे और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया, लेकिन कहीं भी मृत पक्षी नहीं मिला, जिससे स्पष्ट हुआ कि टकराव एयरपोर्ट से दूरी पर हुआ था। उल्लेखनीय है कि 28 अक्तूबर को भी दून से बेंगलूरू जा रही इंडिगो की एक उड़ान टेक ऑफ के समय बर्ड हिट की घटना का शिकार हुई थी।

एयरपोर्ट निदेशक भूपेश चंद्र हंस नेगी ने बताया कि विमान के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है और यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक फ्लाइट उपलब्ध कराई गई है।

Popular Articles