ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरानी मिसाइल हमले को कमजोर बताया है। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने इस हमले का प्रभावी तरीके से जवाब दिया और कोई नुकसान नहीं हुआ। ट्रंप ने साथ ही कतर के अमीर का धन्यवाद किया और शांति की ओर आगे बढ़ने की उम्मीद जताई।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ईरान ने हमारे परमाणु ठिकानों को तबाह करने की कार्रवाई का बहुत कमजोर जवाब दिया, जैसा कि हमने पहले से अनुमान लगाया था। 14 मिसाइलें दागी गईं , जिनमें से 13 को मार गिराया गया और 1 को जानबूझकर नहीं रोका गया क्योंकि वह किसी खतरे की दिशा में नहीं थी।”
उन्होंने आगे कहा कि इस हमले में कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ। ट्रंप ने कहा, “सबसे अहम बात यह है कि ईरान ने शायद अब अपना ‘गुस्सा’ निकाल लिया है और अब शायद आगे और नफरत नहीं होगी।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने आशा जताई कि अब ईरान क्षेत्रीय शांति और सौहार्द की दिशा में आगे बढ़ेगा और उन्होंने इस दिशा में इजरायल को भी प्रोत्साहित करने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैं ईरान को इस बात के लिए धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पहले से सूचना दे दी थी, जिससे समय रहते तैयारी की जा सकी और किसी की जान नहीं गई।”
अपने दूसरे पोस्ट में ट्रंप ने कतर के अमीर की जमकर तारीफ की और कहा, “मैं अमीर ऑफ कतर को क्षेत्र में शांति लाने के प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं। आज कतर में अमेरिकी बेस पर हुए हमले में कोई अमेरिकी या कतरी नागरिक हताहत नहीं हुआ, यह सबसे राहत की बात है।”