Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

महाराष्ट्र दौरे पर प्रधानमंत्री 22600 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। पुणे मेट्रो ट्रेन के शुभारंभ के साथ ही वह 22,600 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीएम शाम करीब 6 बजे जिला न्यायालय से स्वर्गेट तक चलने वाली पुणे मेट्रो ट्रेन (फेज-1) को हरी झंडी दिखाएंगे। इस भूमिगत खंड पर करीब 1810 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। वह पुणे मेट्रो फेज-1 के स्वर्गेट-कात्रज विस्तार की आधारशिला भी रखेंगे, जिसे करीब 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा। अन्य परियोजनाओं के अलावा, वह प्रसिद्ध समाज सुधारक क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की स्मृति में भिड़ेवाड़ा में प्रथम बालिका विद्यालय के स्मारक की भी आधारशिला रखेंगे। पीएम राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनएसएम) के तहत स्वदेशी रूप से विकसित लगभग 130 करोड़ रुपये की लागत के तीन परम रुद्र सुपरकंप्यूटर भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इन सुपरकंप्यूटरों को पुणे, दिल्ली और कोलकाता में अग्रणी वैज्ञानिक अनुसंधान की सुविधा के लिए तैनात किया गया है।प्रधानमंत्री मौसम और जलवायु अनुसंधान के लिए तैयार एक उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग (एचपीसी) प्रणाली का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना पर 850 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। यह मौसम विज्ञान अनुप्रयोगों के लिए भारत की कम्प्यूटेशनल क्षमताओं में एक महत्वपूर्ण छलांग है। नए एचपीसी सिस्टम का नाम ‘अर्का’ और ‘अरुणिका’ रखा गया है, जो सूर्य से उनके संबंध को दर्शाता है।

Popular Articles