अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा है कि एलन मस्क उनकी सरकार में खुद कोई फैसला नहीं ले सकते। ट्रंप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मस्क हमारी मंजूरी के बिना कोई फैसला नहीं कर सकते और न ही वे करेंगे।’ ट्रंप ने कहा कि ‘जहां सही लगेगा, हम मस्क को मंजूरी देंगे और जहां सही नहीं लगेगा, वहां मंजूरी नही दी जाएगी।’ ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त सामने आया है, जब हाल ही में ये खबर आई है कि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा संचालित किए जा रहे सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) को अमेरिकी सरकार के संवेदनशील वित्तीय डेटा तक पहुंच मिल गई है। विपक्षी डेमोक्रेट पार्टी के कई नेताओं ने संवेदनशील वित्तीय डेटा तक मस्क की पहुंच को लेकर चिंता जाहिर की थी। विपक्षी सांसदों का कहना है कि मस्क और उनके विभाग द्वारा अवैध रूप से संघीय भुगतान को रोका जा सकता है, जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है। मस्क के कार्यभार संभालने के बाद ही अमेरिका के वित्त विभाग के एक शीर्ष अधिकारी डेविड लेब्रिक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब अपने बयान के जरिए ट्रंप ने इन चिंताओं को खारिज करने की कोशिश की है। व्हाइट हाउस ने भी एक बयान में कहा है कि एलन मस्क, राष्ट्रपति ट्रंप के निर्देश पर बतौर विशेष सरकारी कर्मचारी के रूप में काम कर रहे हैं, लेकिन वे पूर्णकालिक संघीय कर्मचारी भी नहीं हैं। गौरतलब है कि एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को भी अमेरिकी सरकार अरबों डॉलर की फंडिंग देती है। ऐसे में मस्क के सरकार में भूमिका निभाने पर हितों के टकराव की भी आशंका है और अमेरिका में कई लोगों ने इसे लेकर सवाल भी उठाए हैं। एलन मस्क जिस तरह से मुखर होकर पूर्व की सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे हैं, उसने भी कई लोगों को नाराज कर दिया है। इतना ही नहीं एलन मस्क पर यूरोप की राजनीति में भी दखल देने का आरोप लग रहा है।