अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक के टैरिफ लगाने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की बातचीत अच्छी चल रही है, लेकिन भारत ने अब तक व्यापार में काफी ऊंचे आयात शुल्क (टैरिफ) लगाए हैं, जो अब स्वीकार्य नहीं हैं।
ट्रंप ने एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कहा, “हां, मुझे लगता है भारत को 20 से 25 प्रतिशत तक टैरिफ देना पड़ सकता है। भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त किया। हालांकि समझौता अभी अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि “भारत ने किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं। लेकिन अब मैं प्रभारी हूं — और अब ऐसा नहीं चल सकता।”
अभी तक भारत को नहीं भेजा आधिकारिक पत्र
हालांकि अमेरिका ने ब्राजील जैसे देशों पर 50% तक टैरिफ की घोषणा कर दी है, लेकिन भारत को अब तक इस बारे में कोई औपचारिक नोटिस या पत्र जारी नहीं किया गया है। ट्रंप प्रशासन ने 1 अगस्त को भारत पर टैरिफ को लेकर अंतिम निर्णय की समयसीमा तय की है।
यूरोपीय संघ से अमेरिका की डील
टैरिफ को लेकर अमेरिका और यूरोपियन यूनियन के बीच समझौता हो चुका है। इसके तहत अमेरिका ने यूरोपीय उत्पादों पर 15% टैरिफ लगाया है। इस डील में यूरोपीय कंपनियों द्वारा अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश और अगले तीन वर्षों में 750 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीद का प्रावधान शामिल है।