Wednesday, December 24, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

ब्रह्मपुत्र नदी पर चीनी बांध से आपदा का खतरा : भाजपा सांसद

भाजपा सांसद दिलीप सैकिया ने चीन के ब्रह्मपुत्र नदी पर सबसे बड़ा बांध बनाने का मुद्दा उठाया। सैकिया ने लोकसभा में कहा, इससे भारत, खासतौर पर उत्तर पूर्व राज्यों में आपदा का खतरा है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि पड़ोसी देश से बात कर इस परियोजना को रुकवाया जाए। असम के दरांग-उदलगुड़ी से सांसद सैकिया ने कहा कि तिब्बत के जिस क्षेत्र में यह बांध बनना है, वह अरुणाचल प्रदेश के करीब है। इस बांध के बनने से जहां पर्यावरण और स्थानीय जनता प्रभावित होगी, वहीं  ब्रह्मपुत्र के प्रवाह पर चीन का नियंत्रण हो जाएगा। उत्तर पूर्व भारत में पानी की कमी या बाढ़ का संकट पैदा हो जाएगा।लोकसभा में सोमवार को शून्यकाल के दौरान भाजपा के बी महताब ने सरकार से वंदे भारत ट्रेन में स्वतंत्रता सेनानियों को प्रथम श्रेणी यात्रा पास की सुविधा दिए जाने की मांग की। शिवसेना (उबाठा) के अरविंद सावंत ने सरकार से मांग की कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराजा टर्मिनस (सीएसटी स्टेशन) के सामने शिवाजी की एक प्रतिमा स्थापित की जाए।खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना ने पूरे देश में खेत-खलिहानों से लेकर खुदरा दुकानों तक असरदार आपूर्ति शृंखला विकसित करने में अहम योगदान दिया है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के अनुसार, भारत सरकार ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत स्टील साइलो (विशाल अनाज भंडारण केंद्र) बनाने की योजना को मंजूरी दी है। पूरे देश में मौजूदा वक्त में 24.25 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) क्षमता वाले साइलो बनाए जा रहे हैं। योजना का उद्देश्य खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र को बढ़ावा देना, किसानों की आमदनी बढ़ाना, फसल की बर्बादी कम करना और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ाना है।

संसद सत्र में प्रयागराज के महंगे हवाई टिकटों का मुद्दा उठा। राज्यसभा में कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने कहा कि लंदन का टिकट 24 हजार रुपये का है और प्रयागराज का टिकट इससे भी महंगा मिल रहा है। तिवारी ने कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद से प्रयागराज के टिकट का ब्योरो सदन पटल पर रखा। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सनातन के लिए अपनी पाचन शक्ति को बढ़ावा दीजिए। प्रयागराज की महत्ता बढ़ रही है।  ऐसा रोज तो नहीं होता, 144 साल के बाद ऐसा संयोग बना है।

 

Popular Articles