बास्केटबॉल के पुरुष वर्ग की खिताबी जंग में मध्यप्रदेश के खिलाड़ी हारी बाजी जीतकर बाजीगर बन गए। फाइनल मुकाबला इतना रोमांचक था कि आखिरी 25 सेंकेंड में केरल के कब्जे में लग रहे स्वर्ण पदक पर मध्यप्रदेश ने कब्जा कर लिया। अंतिम क्षणों में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और केरल के जबड़े से जीत छीन ली।तीन गुना तीन की यह खिताबी भिड़ंत सुबह साढ़े नौ बजे शुरु हुई। जिसमें केरल ने 10 सेकेंड में एक अंक से बढ़त बना ली। अगले तीन मिनट में ही केरल 6-4 पर पहुंच गया। इसके बाद मुकाबला एकतरफा करते हुए केरल ने 16-7 से बढ़त बनाए रखी, लेकिन अंतिम समय में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने बेहतर तालमेल का परिचय देते हुए खेल को पहले 20-18 और फिर 21-20 तक ले आए और अंतिम 25 सेकेंड में दो और अंक हासिल कर उन्होंने फाइनल मुकाबला जीत लिया। जबकि इससे पहले हुए मुकाबले में तमिलनाडु ने तेलंगाना को 21-16 से हराया।बास्केटबॉल में स्वर्ण जीतने वाले मध्य प्रदेश के तुषात सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, बृजेश तिवारी और सोने कुमार बताते हैं कि पूरे खेल के दौरान वह केरल की टीम के दबाव में नहीं आए। उन्हें शुरू से ही पूरी उम्मीद थी कि अंतिम समय पर वह बाजी पलट देंगे। यही वजह रही कि केरल से कम अंक होने के बावजूद उन्होंने अपना उत्साह जरा भी कम नहीं होने दिया।