प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत काम दिया है। वह काम है हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को मोदी का प्रणाम और राम-राम कहना है। बड़ों का अशीर्वाद मेरे लिए ऊर्जा है। साथ ही नवरात्र का पर्व चल रहा है। उत्तराखंड में देवी-देवताओं की महिमा होती है। अपने-अपने क्षेत्र के देवी-देवताओं के मंदिरों में जाकर शीश नवा कर मेरी तरफ से प्रणाम करना है। भाजपा की विजय संकल्प रैली में संबोधन के आखिर में पीएम मोदी ने आए कार्यकर्ताओं व लोगों को व्यक्तिगत काम दिया। कहा, आप लोगों को मेरा व्यक्तिगत काम करना है। यह काम चुनाव को लेकर नहीं है। ये मोदी का काम है करोगे। इस पर जनसभा में मौजूद लोग भी सोचने पर मजबूत हो गए कि आखिरकार पीएम मोदी का कौन सा ऐसा व्यक्तिगत काम होगा। लेकिन मोदी के काम को लेकर सभी ने एक स्वर में कहा करेंगे। मोदी ने अपना पहला काम बताया कि नवरात्रों के पर्व में देवी-देवताओं के मंदिरों में शीश झुकाकर मेरी ओर से प्रणाम करना है। दूसरा काम हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों को कहना मोदी जी ऋषिकेश में आए थे। उन्होंने आपको प्रणाम भेजा है और राम-राम कहा है। बुजुर्गों तक मेरा राम-राम पहुंचाएंगे, तो वह मुझे आशीर्वाद देंगे। यह मेरे लिए ऊर्जा है, इसी ऊर्जा से मुझे आपके लिए जीने की, जूझने की और जीवन खपाने की प्रेरणा देती है। मोदी के इन व्यक्तिगत काम को हर घर के मुखिया या बड़े बुजुर्गों तक उनका संदेश पहुंचाने के रूप में देखा जा रहा है।