प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने अपने नेपाली समकक्ष केपी शर्मा ओली और फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास सहित विश्व के नेताओं से अलग-अलग से बातचीत कर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इसके अलावा, फलस्तीनी लोगों के लिए भारत के समर्थन की फिर से पुष्टि की। बता दें, मोदी अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के दूसरे चरण में न्यूयॉर्क में हैं और उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘न्यूयार्क में नेपाली प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। भारत और नेपाल के बीच दोस्ती बहुत मजबूत है। हम अपने संबंधों को और अधिक गति देने के लिए तत्पर हैं। हमारी बातचीत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे मुद्दों पर केंद्रित रही।’ वहीं, विदेश मंत्रालय ने भी इसकी जानकारी दी। एक्स पर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूएनजीए के मौके पर नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। यह दोस्ती को गहरा करना है। दोनों नेताओं ने सदियों पुराने, बहुआयामी और विस्तारित साझेदारी के सभी क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने के लिए आपसी हित के मामलों पर चर्चा की।’नेपाल में परंपरा रही है कि जब भी वहां नया प्रधानमंत्री चुना जाता है या नए पीएम के तौर पर जो भी शपथ लेता है, वह अपनी पहली विदेश यात्रा भारत की करता है। मगर ओली ने पड़ोसी देश जाने की परंपरा तोड़ते हुए यूएनजीए के 79वें सत्र में शामिल होने के लिए अपनी पहली विदेश यात्रा पर अमेरिका आए हैं।