Thursday, December 26, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

फडणवीस ने कहा था आदित्य को सीएम के रूप में तैयार करेंगे : उद्धव

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक बार फिर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस ने 2019 में उनसे कहा था कि वह दोनों दलों के बीच सत्ता के बंटवारे के तहत आदित्य ठाकरे को महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के रूप में तैयार करेंगे। उद्धव ने यह भी कहा कि फडणवीस ने उनसे कहा था कि वह अगले दो से तीन साल में केंद्र की राजनीति में चले जाएंगे।  मुंबई के धारावी में एक रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने दावा किया कि तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह शिवसेना (अविभाजित) के साथ गठबंधन करने के लिए उनके परिवार के निजी आवास मातोश्री आए थे। उन्होंने दावा किया, ‘‘उस समय, फडणवीस को दिवंगत बाल ठाकरे के कमरे के बाहर बैठाया गया था, जबकि दोनों नेताओं (शाह और ठाकरे) ने गठबंधन के तौर-तरीकों पर चर्चा की थी।’’

ठाकरे ने बताया, बाद में देवेंद्र फडणवीस ने मुझसे कहा कि उद्धव जी, मैं आदित्य को ढाई साल में तैयार कर दूंगा। हम उन्हें ढाई साल के बाद मुख्यमंत्री बना सकते हैं। मैंने उनसे (फडणवीस) कहा कि वह (आदित्य) अभी अपना चुनावी करियर शुरू कर रहे हैं। उसके मन में ऐसी बातें मत डालो। उन्होंने कहा कि जब मैंने फडणवीस से पूछा कि उनके जैसा वरिष्ठ नेता आदित्य के नेतृत्व में कैसे काम करेगा तो उन्होंने (फडणवीस) कहा कि वह दिल्ली चले जाएंगे।

Popular Articles