Monday, July 21, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

प्रदेश में भारी बारिश का कहर, पौड़ी में स्कूल बंद, 27 सड़कें अब भी अवरुद्ध

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट लागू किया गया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट घोषित है।

पौड़ी जिले में स्थिति गंभीर देखते हुए डीएम स्वाति एस भदौरिया ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। साथ ही लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की गई है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, प्रदेश की 47 सड़कों में से 27 अब भी बंद हैं, जिनमें से 24 ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। सबसे अधिक सड़कें चमोली, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों में प्रभावित हैं। सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Popular Articles