देहरादून। उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं के बार-बार पेपर लीक होने के मामले को लेकर कांग्रेस आज प्रदेशभर में जोरदार प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने ऐलान किया है कि वह राज्य सरकार और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जगह-जगह पुतला दहन करेगी।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में उत्तराखंड में हुई बड़ी परीक्षाओं के पेपर लगातार लीक होते रहे हैं, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया है। इस गंभीर मुद्दे पर सरकार और आयोग दोनों ही जिम्मेदारी लेने से बचते रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की नाकामी और मिलीभगत के कारण नकल माफिया बेलगाम हो चुके हैं।
पार्टी की प्रदेश इकाई के मुताबिक, आज जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करेंगे और सरकार व आयोग के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। वहीं राजधानी देहरादून में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध मार्च निकालकर सरकार से मांग करेंगे कि पेपर लीक कांड की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि अगर सरकार ने इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने युवाओं से भी अपील की है कि वे अपनी आवाज़ बुलंद करें और न्याय की लड़ाई में कांग्रेस का साथ दें।





