Friday, July 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

पीएम मोदी ही पश्चिम एशिया में शांति ला सकते हैं

पश्चिम एशिया में संघर्ष को एक साल बीत चुका है और इस संघर्ष के चलते क्षेत्र में आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और अधिकतर लोग अब चाहते हैं कि इस संघर्ष का अंत होना चाहिए ताकि लोग अपने सामान्य जीवन की तरफ लौट सकें। इस्राइल में रहने वाले भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है कि वह अपने मित्र देशों रूस, ईरान और इस्राइल से बात करके इस युद्ध को खत्म कराएं। इस्राइल में रहने वाली भारतीय रीना विनोद पुष्कर्णा का कहना है कि ‘अगर कोई इन हालात को खत्म कर सकता है तो वो मोदी जी ही हैं’। रीना ने उम्मीद जताई कि पीएम मोदी क्षेत्र में शांति स्थापित करने में मदद करेंगे। पीएम मोदी की निर्णय लेने की क्षमता बदलाव ला सकती है। रीना पुष्कर्णा इस्राइल में लंबे समय से रह रही हैं और वहां होटल इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। रीना पुष्कर्णा के इस्राइल में होटल हैं। उन्होंने कहा कि ‘जब कोई कहता है कि भारत, इस्राइल का समर्थन कर रहा है तो मेरा मानना है कि भारत, इस्राइल का नैतिक तौर पर समर्थन कर रहा है, जैसे कि बाकी दुनिया कर रही है। मुझे लगता है कि मोदी जी आगे आएंगे और शांति लाएंगे।’ रीना पुष्कर्णा का कहना है कि युद्ध को एक साल का समय बीत गया है और युद्ध खत्म होने के और बंधकों के रिहा होने की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि ‘इस्राइल में पर्यटन क्षेत्र को हिंसा की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। होटल्स को चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी जिंदगी कोई नहीं चाहता और ये जरूरी है कि आतंकवाद और नफरत खत्म होनी चाहिए। लोगों के बिजनेस बंद हो रहे हैं और लोगों को आर्थिक तौर पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेरा खुद का होटल बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित है। पहले कोरोना और अब संघर्ष ने हालात को काफी चुनौतीपूर्ण बना दिया है।’

रीना ने कहा कि ‘कोई भी पर्यटक ऐसे देश में नहीं आना चाहता, जहां बम शेल्टर हकीकत बने हुए हैं।’ गौरतलब है कि इस्राइल पर बीते मंगलवार को ही हिजबुल्ला की तरफ से 100 से ज्यादा मिसाइल और रॉकेट दागे गए, जिससे पश्चिम एशिया में संघर्ष और बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है।

Popular Articles