प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर भूटान पहुंचे हुए है। आज उनके भूटान के आधिकारिक दौरे का आखिरी दिन है। इस दौरान पीएम मोदी ने आज थिम्भू में ग्यालत्सुएन जेत्सुन पेमा वांगचुक मदर एंड चाइल्ड हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। बता दें, अस्पताल को भारत सरकार की मदद से बनाया गया है। ल्योनपो टैंडिन वांगचुक ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि कोविड के दौरान, भूटान सरकार और यहां के लोग भाग्यशाली थे कि कोविड के दौरान करीब डेढ़ लाख वैक्सीन की डोज भारत सरकार ने दी। इससे दोस्ती बढ़ी है और हर कोई इसे याद रखता है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कल घोषित की गई इस पहल में 13वीं पंचवर्षीय योजना और हम इस योजना में 100 अरब डॉलर की प्रतिबद्धता के लिए सरकार और भारत के लोगों के बहुत आभारी हैं। 13वीं पंचवर्षीय योजना के तहत हम कैंसर अस्पताल शुरू करेंगे। अभी हम कैंसर के सभी मरीजों को इलाज के लिए भारत भेजते हैं।’