पिथौरागढ़ के नाचनी डाकघर में पदस्थ डाक निरीक्षक शशांक सिंह राठौर को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को बृहस्पतिवार को स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।
सीबीआई के अनुसार, बागेश्वर के खेती गांव निवासी दुकानदार सुरेश चंद ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत जिला उद्योग केंद्र से छह लाख रुपये का लोन लिया था, जिसमें उन्हें 2.10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलनी थी। इस सब्सिडी के लिए जरूरी सत्यापन रिपोर्ट डाकघर नाचनी से लगनी थी।
डाक निरीक्षक राठौर ने रिपोर्ट लगाने के बदले सुरेश चंद से पहले 21 हजार रुपये की मांग की, जिसे बाद में बातचीत में घटाकर 15 हजार रुपये पर सहमति दी गई। सुरेश चंद ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग सीबीआई को सौंप दी, जिसके आधार पर जांच एजेंसी ने ट्रैप टीम गठित कर राठौर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
जांच में पोस्ट मास्टर नंदन गिरी और डाकिया खुशाल सिंह की कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है।