भारत से मिली चेतावनी के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सिंधु, चेनाब, रावी और सतलुज नदियों के किनारे बसे करीब ढाई लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक मूसलधार बारिश की आशंका जताई है। कई इलाकों में नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने निचले क्षेत्रों से लोगों को तुरंत निकालने का निर्देश दिया है। आपदा प्रबंधन एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।