Thursday, November 21, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

पहाड़ी इलाकों में देर शाम मौसम ने ली करवट ,बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि , तापमान में गिरावट

उत्तराखंड में पड़ रही भीषण गर्मी और वनाग्नि के बीच एक राहत के आसार बनते दिख रहे हैं। मौसम विशेषज्ञों केअनुसार अगले कुछ दिनों में पर्वतीय इलाकों में मौसम के करवट लेने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।कल देर शाम टिहरी और उत्तरकाशी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश हुई। वहीं, कई जगह ओलावृष्टि भी हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली साथ ही बारिश होने से जंगलों में लग रही आग बुझने से भी लोगों को राहत भी मिली।

पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में आज तेज हवाओं और आंधी चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और चमोली में हल्की बारिश की संभावना है। हालांकि विभाग की ओर से 40 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आशा है कि मौसम के बदलाव से जंगलों में लगी आग के मामलों में भी गिरावट आएगी।

Popular Articles