लखनऊ, 27 जुलाई – उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी दर्ज कराई। 49 विकासखंडों में हुए मतदान में कुल 68% वोटिंग हुई, जिसमें महिलाओं की हिस्सेदारी 73% और पुरुषों की 63% रही। महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने राज्य निर्वाचन आयोग को भी उत्साहित किया है।
🔹 दूसरे चरण की तैयारी शुरू, प्रचार थमा
अब चुनाव आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारियों में जुट गया है, जो कि 28 जुलाई को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा। 40 विकासखंडों में मतदान के लिए चुनाव प्रचार शनिवार शाम 5 बजे समाप्त हो गया है। इसके बाद प्रत्याशी केवल घर-घर संपर्क अभियान चला सकेंगे।
🔹 14,751 उम्मीदवार मैदान में
निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार, दूसरे चरण में कुल 14,751 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं:
- ग्राम पंचायत सदस्य – 1,988 प्रत्याशी
- ग्राम प्रधान – 7,833 प्रत्याशी
- क्षेत्र पंचायत सदस्य – 4,214 प्रत्याशी
- जिला पंचायत सदस्य – 871 प्रत्याशी
शनिवार से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी शुरू हो गई है।