Wednesday, July 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

नवादा स्टेशन पर कई ट्रेनें हाेंगी प्रभावित

मुरादाबाद-धामपुर के बीच मेवा नवादा स्टेशन पर 29 सितंबर से रिमॉडलिंग का काम शुरू होने से मुरादाबाद से लक्सर होकर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। ऐसे में यात्रियाें को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए रेलवे की ओर से क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज या अंडरपास निर्माण, स्टेशन, सिग्नल सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड के मेवा नवादा स्टेशन पर प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जानी है। इसके लिए 29 सितंबर से 13 अक्तूबर तक नॉन इंटरलॉकिंग और 14 से 20 अक्तूबर तक एनआई वर्क होगा।इसके लिए निर्माण इकाई ने 21 दिन का ब्लॉक लिया है। इन तीन सप्ताह में मुरादाबाद, लक्सर, रुड़की, मुरादाबाद, लक्सर और देहरादून रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी। मुरादाबाद के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया, ब्लॉक के दौरान कोई ट्रेन रद्द नहीं की गई है। लेकिन, इस अवधि में सहारनपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर मेमू और ऋषिकेश, चंदौसी, ऋषिकेश पैसेंजर ट्रेन मेवा नवादा स्टेशन पर नहीं रुकेगी, इसलिए यात्रियों को मेवा नवादा से पहले स्योहारा स्टेशन या कांठ स्टेशन पर तक जाना होगा।

Popular Articles