भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) ने कृषि शिक्षा में बड़े बदलाव किए हैं। इसके अनुसार, अब कृषि विश्वविद्यालयों में बीएससी एग्रीकल्चर के विद्यार्थी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स भी पढ़ेंगे। यही नहीं, सामान्य कोर्स की तरह अब मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का प्रावधान कृषि विश्वविद्यालयों में भी लागू होगा। विद्यार्थी एक संस्थान से दूसरे संस्थान में ट्रांसफर भी ले सकेंगे। डिग्री का भी प्रारूप बदल दिया गया है। आईसीएआर के विशेषज्ञों ने कृषि की पढ़ाई करने वाले छात्रों को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए भी कई नए कदम उठाए हैं। आईसीएआर की छठी डींस कमेटी ने इसकी मंजूरी दे दी है। कृषि मंत्रालय से मंजूरी मिलते ही इसे इसी सत्र से लागू कर दिया जाएगा। आईसीएआर के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (कृषि शिक्षा) डॉ. आरसी अग्रवाल ने बताया कि विद्यार्थियों को रोजगार के साथ-साथ उद्यमिता से भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए छात्रों की कम्युनिकेशन स्किल में सुधार लाया जाएगा। उन्हें इनोवेशन और टेक्नोलॉजी से जोड़ा जाएगा। विद्यार्थी खुद से प्रोजेक्ट तैयार करेंगे और उसे आईसीएआर की तरफ से मदद भी दी जाएगी। यही नहीं, अब छात्र-छात्राएं एक शिक्षण संस्थान से दूसरे शिक्षण संस्थान में ट्रांसफर भी ले सकेंगे।