भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला मंगलवार दोपहर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सफल वापसी के बाद कैलिफोर्निया के तट पर सुरक्षित उतर गए। शुभांशु एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय हैं, इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
नासा द्वारा इस वापसी का सीधा प्रसारण किया गया। शुभांशु के साथ मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी के टिबोर कापू भी लौटे।
आईएसएस में 18 दिन बिताने के दौरान शुभांशु ने पृथ्वी की 288 बार परिक्रमा की और विज्ञान से जुड़े कई प्रयोगों में भाग लिया। उन्होंने अंतरिक्ष में शून्य गुरुत्वाकर्षण में पानी के बुलबाले के साथ दिलचस्प वीडियो भी साझा किया।
धरती पर लौटने से पहले उन्होंने भावुक विदाई भाषण में कहा, “जल्द मिलते हैं, धरती पर।” उनके परिवार और देशवासियों के लिए यह गौरव और गर्व का क्षण है।