पर्वतारोहियों और ट्रैकर्स के लिए गोमुख-तपोवन ट्रैक को खोल दिया गया है। साथ ही पर्यटन विभाग सहित एनडीआरएफ और एसडीआरएफ, वन विभाग की टीम भी गोमुख ट्रैक के निरीक्षण के लिए रवाना हो गई है। ट्रैक खुलने के बाद बृहस्पतिवार को 22 सदस्यीय विदेशी ट्रैकर्स दल भी गोमुख के रवाना होगा। गंगोत्री नेशनल पार्क के गेट एक अप्रैल को खोल दिए गए थे, लेकिन गोमुख-तपोवन ट्रैक पर अधिक ग्लेशियर आने के कारण पार्क प्रशासन की ओर से ट्रैकिंग की अनुमति नहीं दी गई थी। इसका ट्रैकिंग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने विरोध किया था। इसके साथ ही ट्रैकिंग एसोसिएशन से जुड़े लोगों ने शासन-प्रशासन से जल्द ही गोमुख-तपोवन ट्रैक को खोलने की मांग की थी।