Tuesday, February 4, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

टिकटॉक को लेकर ट्रंप का एक और बड़ा फैसला

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक नए कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। इस आदेश में राष्ट्रपति ट्रंप ने एक सॉवरेन वेल्थ फंड (संप्रभु धन कोष) बनाने के निर्देश दिए हैं। ट्रंप का कहना है कि अगर कोई अमेरिकी खरीदार टिकटॉक को खरीदता है तो उससे होने वाले लाभ को इस फंड में रखा जा सकता है। आदेश पर हस्ताक्षर करने के दौरान ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक से मिलने वाले धन को हम सॉवरेन वेल्थ फंड में डाल सकते हैं। चाहें वह अमीर लोगों से साझेदारी करने के बाद मिले या हमें कुछ करना पड़े। हम टिकटॉक को वेल्थ फंड में उदाहरण के तौर पर रख सकते हैं। इसके अलावा अन्य कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें हम फंड में डाल सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि कई देशों के पास ऐसे फंड हैं। अगर अमेरिका ऐसा फंड बनाता है तो वह सऊदी अरब के फंड के आकार को पार कर सकता है। हम इसे बनाकर ही रहेंगे। राष्ट्रपति ने ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक को फंड बनाने के लिए आधार तैयार करने का जिम्मा सौंपा है। इसके लिए कांग्रेस की मंजूरी की जरूरत होगी। आदेश में कहा गया है कि फंड की योजना में निवेश रणनीतियों और शासन मॉडल के लिए सिफारिशों को शामिल किया जाए और 90 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। ट्रेजरी सचिव बेसेन्ट ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य अगले 12 महीनों के भीतर कोष खोलना है। लुटनिक ने कहा कि कोष का एक अन्य उपयोग सरकार द्वारा वैक्सीन निर्माताओं में लाभ कमाने वाली हिस्सेदारी लेने के लिए किया जा सकता है। अमेरिकी सरकार का असाधारण आकार और पैमाना तथा कंपनियों के साथ उसका व्यापार अमेरिकी नागरिकों के लिए मूल्य सृजन करेगा।

अमेरिका में टिकटॉक के 17 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। पहले अमेरिका ने सुरक्षा चिंताओं के चलते टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। इसे लेकर अमेरिकी सरकार एक कानून भी लेकर आई। कानून के तहत 19 जनवरी को टिकटॉक को अमेरिका में बंद कर दिया गया। हालांकि ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद संकेत दिए थे कि वे टिकटॉक को जारी रखने के पक्ष में हैं। राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश से टिकटॉक को 75 दिनों की मोहलत दी है, जिसके तहत टिकटॉक को अमेरिका में अपने बिजनेस को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचना होगा।

Popular Articles