Tuesday, December 3, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

जायरोकॉप्टर सेवा : उत्तराखंड पर्यटन में एक नया अध्याय

उत्तराखंड पर्यटन ने भारत की पहली जायरोकॉप्टर सेवा की शुरुआत कर दी हैl राज्य सरकार का दावा है कि भारत में पहली बार इसकी शुरुआत हो रही हैl राज्य सरकार कहना है कि कि जायरोकॉप्टर के माध्यम से बहुप्रतीक्षित हिमालय दर्शन की शुरुआत जल्द ही की जाएगी l माना जा रहा है कि इस नए टूरिज्म प्रोडक्ट के कारण राज्य में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा l

इस नयी सुविधा के माध्यम से पर्यटक हिमालयन एयरसफारी कर सकेंगे साथ ही हिमालय पर्वतमाला और शांत नदियों के हवाई के हवाई दृश्यों का आनंद लें सकेंगे l

Popular Articles