Sunday, March 23, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

जनशिकायतों का निवारण न करने वाले अफसर नपेंगे

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सीएम हेल्पलाइन 1905 में आने वाली शिकायतों का निवारण न करने वाले अफसरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लापरवाह अफसरों को नोटिस जारी करके सख्त कार्रवाई की जाए। दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से जुड़े सीएम धामी ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन 1905 में समय पर समस्याओं का निवारण न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए। जिन अधिकारियों के स्तर पर अधिक शिकायतें लंबित हैं, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। लापरवाही बरते जाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई भी की जाए। सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि कार्मिकों की सेवानिवृत्ति के बाद एक माह के भीतर उनके सभी देयकों का भुगतान हो जाए। ये निर्देश मुख्यमंत्री ने बुधवार को नई दिल्ली से सीएम हेल्पलाइन 1905 की वर्चुअल समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जन मानस की है।

जन समस्याओं का त्वरित समाधान करना हमारी जिम्मेदारी है। बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव न्याय प्रदीप पंत, प्रमुख सचिव एल फैनई, आर मीनाक्षी सुदंरम, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव, विभागाध्यक्ष, वर्चुअल माध्यम से उपाध्यक्ष राज्य आपदा प्रबंधन विनय रोहिला, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, अजय मिश्रा एवं सभी डीएम शामिल हुए।

Popular Articles