अरुणाचल प्रदेश के क्रा दादी जिले के चार दूरस्थ मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए पुलिसकर्मियों सहित 40 चुनाव अधिकारियों के पहले बैच को एयरलिफ्ट कर भेज दिया गया है। यहां 19 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ होने हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मतदान अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपीएटी के साथ सोमवार को विमान से चीन की सीमा से लगे सुदूर पिप-सोरांग सर्कल के मतदान केंद्रों के पास पहुंचाया गया। जिले के एडीसी मुख्यालय ताली में ठहरने के बाद ये अधिकारी पिप-सोरांग सर्कल तक पहुंचने के लिए पैदल मार्च करेंगे। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नक्सल प्रभावित बस्तर सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को कई हेलीकॉप्टर के माध्यम से कुछ मतदानकर्मियों को रवाना किया गया। इस सीट पर भी 19 अप्रैल को मतदान होगा। बस्तर लोकसभा क्षेत्र के दक्षिणी भाग में दोनों जिलों में चुनाव के दौरान पूर्व में सुरक्षाबलों पर नक्सली हमलों की कई घटनाएं हुई हैं।