चिली के जंगल में भीषण आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी रायटर ने बताया कि शनिवार तड़के अधिकारियों को चिली के जंगल में आग लगने की जानकारी मिली थी। पता चला कि इस आग की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल खबर में अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।
चिलचिलाती गर्मी के कारण आग पर काबू पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. बता दें कि चिली के स्थानीय निवासी इन आग की लपटों की वजह से परेशानी का सामना कर रहे है… राष्ट्रीय वानिकी एजेंसी CONAF ने शनिवार को बताया कि कुल 231 जंगल की आग में से 80 पर सक्रिय रूप से काबू पाया जा रहा है जबकि उनमें से 151 पर काबू पा लिया गया है. हालात को देखते हुए रेड अलर्ट स्तर पर लगभग एक दर्जन आग को हाईलाइट किया गया है.