चमोली। जिले के पीजी कॉलेज परिसर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रसंघ चुनाव टाले जाने और कॉलेज की मूलभूत समस्याओं को लेकर गुस्साए छात्र नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई जब कुछ छात्र पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गए और प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।
एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार और विवि प्रशासन छात्रों की समस्याओं की ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा है। लंबे समय से उठाई जा रही मांगों पर कार्रवाई न होने से उनकी नाराजगी चरम पर पहुंच गई है।
छात्रों की प्रमुख मांगें
छात्रों ने अपनी दस सूत्रीय मांगें रखते हुए कहा कि जब तक उन पर अमल नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रहेगा। ये हैं उनकी प्रमुख मांगें–
- परीक्षा परिणाम में हो रही त्रुटियों को तुरंत ठीक किया जाए।
- पीजी कॉलेज को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस घोषित कर यहां डायरेक्टर की नियुक्ति की जाए।
- परीक्षा परिणाम सुधार हेतु हेल्प डेस्क की स्थापना की जाए।
- समर्थ पोर्टल का लॉगइन और आईडी महाविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए।
- महाविद्यालय के सभी संकायों में पानी के फिल्टर लगाए जाएं।
- छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय की उचित व्यवस्था हो।
- कॉलेज के सभी छात्रावासों का सुधारीकरण और रंग-रोगन किया जाए।
- रिक्त पदों पर शिक्षकों और सफाई कर्मियों की नियुक्ति की जाए।
- पीजी कॉलेज में गृह विज्ञान और संगीत की कक्षाओं का संचालन शुरू किया जाए।
- छात्राओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था की जाए।
प्रशासन अलर्ट, आंदोलन उग्र होने की आशंका
कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल इस घटना की सूचना प्रशासन को दी। मौके पर पुलिस बल पहुंचकर छात्रों को समझाने का प्रयास करता रहा, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे। एबीवीपी नेताओं ने कहा कि यह आंदोलन सिर्फ शुरुआत है, यदि मांगें पूरी नहीं होतीं तो आगामी दिनों में प्रदर्शन और उग्र होगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड के कई जिलों में छात्रसंघ चुनाव और कॉलेजों की व्यवस्थाओं को लेकर छात्र संगठनों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। चमोली में हुआ यह उग्र प्रदर्शन उसी असंतोष की अगली कड़ी माना जा रहा है।