ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर-शिवपुरी लिंक रोड पर सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में चार कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रात करीब 12 बजे शीतला माता मंदिर चौराहे के पास हुआ, जब एक तेज रफ्तार कार कांवड़ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं को रौंदते हुए गड्ढे में जा गिरी।
हादसे के बाद परिजनों ने लगाया जाम
घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सीएसपी रोबिन जैन और तीन थाना प्रभारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
कार के नीचे मिला एक शव
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के मुताबिक, कार की स्पीड करीब 140 किलोमीटर प्रति घंटा थी। अचानक टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और कांवड़ियों के समूह में घुस गई। कार जब गड्ढे में जाकर पलटी तो उसके नीचे एक युवक का शव फंसा हुआ मिला। पुलिस ने कार को पलटवाकर शव को बाहर निकाला।
हर साल करते थे कांवड़ यात्रा
पुलिस के अनुसार, सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे और सिमरिया के चक गांव के रहने वाले थे। वे हर साल सावन में कांवड़ यात्रा पर जाते थे। इस बार भी करीब 15 लोगों का समूह निकला था।
मृतकों की पहचान हुई
हादसे में जिन चार लोगों की मौत हुई, उनकी पहचान पूरन, रमेश, दिनेश और धर्मेंद्र के रूप में हुई है। वहीं हरगोविंद और प्रह्लाद गंभीर रूप से घायल हैं और उनका इलाज जनारोग्य अस्पताल में चल रहा है।