गौरीकुंड हाईवे शुक्रवार से अवरुद्ध चल रहा है। जिससे फाटा से ऊपर गौरीकुंड सोनप्रयाग सीतापुर समेत लगभग 40 ग्राम सभाओं का संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है। हाईवे पर पैदल आवाजाही ही हो पा रही है।
सोनप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया तोला पानी के समीप पहाड़ी से बोल्डर एवं मलबा आने से हाईवे आवाजाही के लिए बंद चल रहा है। अभी तक एनएच लोनिवि ने हाईवे को सुचारू करने की कोई सुध तक नहीं ली है। जिससे गौरी गांव के ग्रामीणों को आवाजाही में खासी दिक्कतें उठानी पड़ी है।
शुक्रवार को सुबह 8 बजे गौरीकुंड हाईवे मुनकटिया-गौरीकुंड के बीच तोलापानी के पास पर अचानक पहाड़ी से एकाएक चट्टान टूट जाने से पत्थर और बोल्डर हाईवे पर गिर गए। जिससे हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद हो गया।
हाईवे बंद होने की सूचना स्थानीय लोगों ने एनएच के अधिकारियों को दी, लेकिन देर शाम तक भी हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू नहीं किया जा सका है। जिससे गौरी गांव के ग्रामीणों के साथ ही पैदल मार्ग पर जुटे मजदूरों को आवाजाही में खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। व्यपार संघ अध्यक्ष गौरीकुंड रामचन्द्र गोस्वामी ने बताया हाईवे पर तोला पानी के पास चट्टान टूटने राजमार्ग बाधित हो गया।
इन दिनों गौरी गांव में श्रीमदभागवत कथा का आयोजन हो रहा है, जिससे लोगों के नाते रिश्तेदार व श्रोता पहुंच यहां पहुंच रहे हैं, ऐसे में हाईवे बंद होने से आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हाईवे देर शाम तक तक भी आवाजाही के लिए सुचारू नहीं किया जा सका है।