Saturday, July 26, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गौचर में बुजुर्ग महिला ने रानो मोटर पुल से लगाई अलकनंदा में छलांग, तलाश में जुटी SDRF

गुरुवार को गौचर स्थित रानो मोटर पुल से एक बुजुर्ग महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय लोगों ने महिला को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह तेज़ी से पुल की रेलिंग पार कर नदी में कूद गई।

SDRF और पुलिस ने शुरू की खोज अभियान

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। देर शाम तक महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया था।

मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति अस्थिर बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार, वह पहले भी कई बार बिना बताए घर से चली जाती थी।

Popular Articles