तेल अवीव/गाज़ा। इस्राइली सेना ने रविवार को गाज़ा में एक ताजा सैन्य अभियान चलाते हुए हमास के 75 ठिकानों को निशाना बनाया। इस कार्रवाई में हमास के वरिष्ठ कमांडर बशर ताबेत को मार गिराया गया है, जो संगठन के हथियार विकास कार्यक्रम का प्रमुख था।
इस्राइली रक्षा बल (IDF) के अनुसार, इस ऑपरेशन में आतंकी सुरंगों, हथियार निर्माण इकाइयों और सैन्य परिसरों को भी तबाह किया गया है।
हमलों में 115 फलस्तीनियों की मौत, भूख से भी 18 की जान गई
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, इस ताजा हमले में 115 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है, जिनमें 92 लोग राशन लेने की कतार में थे। इसके अलावा, दो सिविल डिफेंस कर्मी भी मारे गए हैं और 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि पिछले 24 घंटे में 18 लोगों की मौत भूख से हुई है, जिससे हालात की गंभीरता साफ झलकती है।
इस्राइली सेना ने चेताया: हमले और तेज होंगे
IDF ने मध्य गाज़ा से लोगों को हटने का निर्देश दिया है और चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में सैन्य अभियान और तेज किया जाएगा।
दुनिया भर में विरोध प्रदर्शन तेज
इस्राइली हमलों के खिलाफ ट्यूनिशिया, इराक, तुर्किये, मोरक्को, लेबनान और वेस्ट बैंक के रामल्लाह में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए। प्रदर्शनकारियों ने गाज़ा पर इस्राइली कब्जे और नागरिकों पर हो रहे हमलों की निंदा की।
वेस्ट बैंक के फलस्तीनी नागरिकों ने आरोप लगाया है कि इस्राइली बस्तियों में रहने वाले लोगों ने पानी की आपूर्ति के ढांचे पर हमले किए, जिससे जल संकट गहराता जा रहा है और लोगों को अपने गांव छोड़ने पर मजबूर होना पड़ रहा है।