Friday, October 24, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

गंभीर और देवराज ने फिर रोशन किया उत्तराखंड का नाम, भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में बनाई जगह

उत्तराखंड के क्रिकेट खिलाड़ी गंभीर सिंह चौहान और देवराज पाल भले ही अपनी आंखों से देख नहीं पाते, लेकिन अपने हुनर के दम पर समय-समय पर प्रदेश व देश का नाम रोशन करते आ रहे हैं। एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों का चयन भारतीय ब्लाइंड क्रिकेट टीम में अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए हुआ है।

बंगलूरू में दक्षिण अफ्रीका के साथ पांच मैचों की टी-20 शृंखला सोमवार से शुरू हो गई है, जो 16 मई तक चलेगी। इसमें दोनों खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे। इससे पहले भी दोनों खिलाड़ियों का चयन ब्लाइंड क्रिकेट की नागेश ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में किया जा चुका है। यह पहला मौका था जब भारतीय टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ी एक साथ देश के लिए खेले।

दोनों खिलाड़ी देवराज और गंभीर राजपुर रोड स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के छात्र हैं। इनके कोच नरेश सिंह नयाल ने बताया कि देवराज बी-1 श्रेणी के खिलाड़ी हैं, जिन्हें बिल्कुल भी नहीं दिखता। वह अपनी तेज गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के लिए जाने जाते हैं। उनकी खासियत है कि वह फिट हैं और बहुत तेजी के साथ बाल तक पहुंचते हैं। जबकि गंभीर बी-2 श्रेणी के खिलाड़ी हैं और अपने हरफनमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। तेज बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी के लिए उनका चयन टीम में हुआ है।

Popular Articles