Monday, December 29, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

खाद्य और दवाओं की कमी से जूझ रहे क्यूबा को भारत ने भेजी 90 टन दवा सामग्री

भारत ने क्यूबा को मानवीय मदद के तौर पर देश में बनी नौ सक्रिय दवाओं की 90 टन सामग्री (एपीआई) भेजी है। यह खेप रविवार को मुंद्रा बंदरगाह से रवाना की गई। लैटिन अमेरिकी देश क्यूबा मौजूदा वक्त में जरूरी वस्तुओं, खाद्य पदार्थों और दवाओं की कमी से जूझ रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि भारत क्यूबा गणराज्य की सरकार को मानवीय मदद दे रहा है। इस एपीआई का इस्तेमाल क्यूबा के दवा निर्माता पुरानी संक्रामक बीमारियों के इलाज के लिए जरूरी टैबलेट, कैप्सूल, सिरप और इंजेक्शन के तौर पर एंटीबायोटिक्स बनाने के लिए करेंगे। दवा सामग्री भेजकर भारत ने क्यूबा से अपनी ऐतिहासिक दोस्ती का वादा भी निभाया है।  उल्लेखनीय है कि भारत-क्यूबा रिश्ते परंपरागत तौर पर अच्छे और दोस्ताना रहे हैं। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 1959 की क्रांति के बाद क्यूबा को एक देश के तौर पर मान्यता देने वाले पहले देशों में भारत भी शामिल था।

Popular Articles