Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

खरगे के पत्र पर नड्डा के जवाब से भड़कीं प्रियंका; PM पर बोला हमला

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं और मंत्रियों के विवादास्पद बयानों के बाद शुरू हुआ सियासी बवाल बढ़ता जा रहा है। अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मल्लिकार्जुन खरगे की चिट्ठी का जवाब नहीं दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। उन पर वरिष्ठ नेता का अपमान करने का आरोप लगाया।  दरअसल, पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख राहुल गांधी के खिलाफ की जा रहीं विवादित टिप्पणियों पर नाराजगी जताई थी। उसके बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खरगे को पत्र लिख पलटवार किया था। अपने जवाबी खत में जेपी नड्डा ने लिखा था कि मल्लिकार्जुन खरगे जी, आपने राजनीतिक मजबूरीवश जनता द्वारा बार-बार नकारे गए अपने फेल्ड प्रोडक्ट को एक बार फिर से पॉलिश कर बाजार में उतारने के प्रयास में जो पत्र देश के प्रधानमंत्री मोदी को लिखा है, उसे पढ़ कर मुझे लगा कि आपके द्वारा कही गई बातें यथार्थ और सत्य से कोसों दूर हैं।अब प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि कुछेक भाजपा नेताओं और मंत्रियों की अनर्गल तथा हिंसक बयानबाजी के मद्देनजर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जीवन की सुरक्षा के लिए चिंतित होकर कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखा था।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री की आस्था अगर लोकतांत्रिक मूल्यों, बराबरी के संवाद और बुज़ुर्गों के सम्मान में होती तो इस पत्र का जवाब वह खुद देते। मगर इसकी बजाय उन्होंने जेपी नड्डा की ओर से एक हीनतर और आक्रामक किस्म का जवाब लिखवा कर भिजवा दिया। 82 साल के एक वरिष्ठ जननेता का निरादर करने की आखिर क्या जरूरत थी?’

उन्होंने आगे कहा, ‘लोकतंत्र की परंपरा और संस्कृति, सवाल पूछने और संवाद करने की होती है। धर्म में भी गरिमा और शिष्टाचार जैसे मूल्यों से ऊपर कोई नहीं होता। आज की राजनीति में बहुत जहर घुल चुका है। प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा रखते हुए, सचमुच एक अलग मिसाल रखनी चाहिए थी। अपने एक वरिष्ठ सहकर्मी राजनेता के पत्र का आदरपूर्वक जवाब दे देते तो जनता की नजर में उन्हीं की छवि और गरिमा बढ़ती।’

Popular Articles