Tuesday, July 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

खरगे का तीखा हमला: “मोदी 42 देशों में गए, मणिपुर नहीं पहुंचे”, ईडी कार्रवाई को बताया बदले की राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने 42 देशों की यात्रा की, लेकिन मणिपुर जैसी ज्वलंत आंतरिक समस्या को लेकर कभी वहां नहीं पहुंचे। मैसूर में एक कार्यक्रम के दौरान खरगे ने केंद्र सरकार की नीतियों और ईडी की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए।

“देश की जनता संविधान बदलने नहीं देगी”
खरगे ने कहा,
“देश की जनता भाजपा और आरएसएस को संविधान बदलने की इजाजत नहीं देगी। कांग्रेस के लोग काम करते हैं, लेकिन मोदी की भाजपा में सिर्फ भाषण दिए जाते हैं।”

रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी की कार्रवाई को बताया साजिश
खरगे ने रॉबर्ट वाड्रा पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को गांधी परिवार को बदनाम करने की साजिश करार दिया।
उन्होंने कहा,
“वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट सिर्फ राजनीतिक बदले की भावना से दायर की गई है। ये केवल उन्हें और गांधी परिवार को निशाना बनाने की कोशिश है। सरकार इसमें कभी सफल नहीं होगी।”

🔹 “वाड्रा को अदालतों से मिलेगा न्याय”
खरगे ने दावा किया कि,
“हम वाड्रा के अच्छे कार्यों का समर्थन करते हैं। जो कुछ किया जा रहा है, वह व्यक्तिगत दुश्मनी है और यह ठीक नहीं है। अदालतें हैं, वहां से न्याय मिलेगा।”

🔹 भूमि जिहाद के आरोपों पर जवाब
“भूमि जिहाद” के मुद्दे पर कांग्रेस पर हो रहे हमलों का जवाब देते हुए खरगे ने कहा,
“मुझे नहीं पता भूमि जिहाद क्या होता है। अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई करनी है, तो उन्हें करने दीजिए। जब भी करेंगे, मैं उसका जवाब देने के लिए तैयार हूं।”

Popular Articles