खटीमा महाविद्यालय को नैक की बी श्रेणी की रैंक प्राप्त करने पर पांच लाख रुपये का पुरस्कार मिला है। कॉलेज को इस बार 10 साल के बाद 2.28 अंकों के साथ बी ग्रेड मिला था। 15 व 16 नवंबर को नैक की टीम ने कॉलेज का दौरा किया था। नैक की ओर से निर्धारित सात मापदंडों पर कॉलेज को भली-भांति परखा गया। जिसके बाद कॉलेज को 2.28 अंकों के साथ बी ग्रेड मिला।
यह पुरस्कार मिलने के बाद खटीमा डिग्री कॉलेज के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है।प्राचार्य डॉ. आशुतोष ने बताया कि वर्ष 1988 से स्थापित एचएनबी डिग्री कॉलेज में वर्तमान में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमकॉम, एमए, एमएससी के अलावा बीएड व पीजी डिप्लोमा इन योगा संचालित हो रहे हैं।