Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

कोरोना संक्रमित होने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर दिखे बाइडन

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन पहली बार बुधवार को सार्वजनिक तौर पर दिखाई दिए। जो बाइडन की अनुपस्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चल रहा था। दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते आइसोलेशन में रहने के दौरान ही बाइडन ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटने का एलान किया था। यही वजह है कि बाइडन की अनुपस्थिति को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया था।  सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों में कहा जा रहा था कि 81 वर्षीय जो बाइडन की सेहत लगातार खराब हो रही है। कुछ लोगों ने यहां तक दावा कर दिया कि बाइडन की हालत इतनी गंभीर है कि उनका बचना अब मुश्किल है। सोशल मीडिया पर ‘जो कहां हैं’ ट्रेंड भी करने लगा था। हालांकि अब सार्वजनिक तौर पर बाइडन के दिखाई देने पर इन सभी अफवाहों पर रोक लग गई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद से ही जो बाइडन डेलावेयर स्थित अपने घर में आइसोलेशन में थे। बीमार होने के बाद बुधवार को पहली बार जो बाइडन सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए। दरअसल बाइडन अपने डेलावेयर स्थित घर से व्हाइट हाउस के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर एयरफोर्स वन विमान में सवार होते हुए जो बाइडन दिखाई दिए।  इस दौरान बाइडन से पत्रकारों ने उनकी सेहत, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से नाम वापस लेने समेत कई सवाल किए, लेकिन बाइडन ने कोई जवाब नहीं दिया और सिर्फ थम्स अप का इशारा कर चले गए। व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद जो बाइडन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। व्हाइट हाउस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। आज दोपहर में ओवल ऑफिस वापस आया और अपनी सुरक्षा टीम के साथ दैनिक बैठकों में हिस्सा लिया। कमांडर इन चीफ के रूप में सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।’

बाइडन ने एक्स पर लिखा कि ‘कल शाम 8 बजे ओवल ऑफिस से राष्ट्र को संबोधित करूंगा कि आगे क्या होने वाला है और मैं अमेरिकी लोगों के लिए कैसे काम करूंगा।’ उल्लेखनीय है कि क्वारंटीन रहने के दौरान ही बाइडन ने राष्ट्रपति पद की रेस से हटने का एलान किया था और अपनी जगह कमला हैरिस की उम्मीदवारी का समर्थन किया था। अब सभी की निगाहें अगस्त में होने वाले डेमोक्रेट पार्टी के नेशनल कन्वेंशन पर टिकी हैं, जिसमें आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन हो सकता है।

Popular Articles