Monday, August 11, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

केदारनाथ हाईवे: जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन, यातायात ठप

ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर शनिवार शाम करीब 7 बजे भारी भूस्खलन हुआ। जगतोली से लगभग एक किलोमीटर आगे पहाड़ी से गिरे टनों मलबे और पेड़ों ने सड़क को ढक दिया, जिससे पलभर में 10–15 फीट ऊँचा मलबे का टीला बन गया।

भारी मलबा और क्षति की आशंका को देखते हुए दोतरफा यातायात तुरंत रोक दिया गया। अनुमान है कि सड़क के 25–30 मीटर हिस्से को भी गंभीर नुकसान पहुँचा है। राहत की बात यह रही कि समय रहते वाहन दोनों ओर 40–50 मीटर पहले ही रुक गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, एनएच के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे के अनुसार, मलबा हटाने में 4–5 दिन लग सकते हैं।

Popular Articles