उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला और लोगों को गर्मी से राहत मिली। केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड महसूस हुई। पिछले कई दिनों से केदारनाथ में हर दिन हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी जारी है। वहीं टिहरी जिले में बीती रात बारिश हुई और सुबह चटक धूप खिली। रात की बारिश जंगलों की आग बुझाने में मददगार साबित हुई। वहीं यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी में रातभर रुक रुककर आंधी तूफान बारिश के बाद सुबह से मौसम सुहावना हो गया।