Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य में हिम तेंदुओं को लेकर अच्छी खबर, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य (केडब्ल्यूएस) में हिम तेंदुओं को लेकर एक बार फिर अच्छी खबर आई है। यहां पर अध्ययन के लिए लगाए गए कैमरा ट्रैप में हिम तेंदुए का फोटो आया है।केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य जैव विविधता की दृष्टि से काफी समृद्ध है।

वन विभाग डब्ल्यूडब्ल्यूएफ, नेशनल कंजरवेशन फाउंडेशन के सहयोग से अध्ययन (केदारनाथ वन्यजीव अभयारण्य में बड़े स्तनधारियों की स्थिति और प्रचुरता का आकलन) का काम पिछले महीने से करा रहा है। इसमें कौन-कौन से वन्यजीव हैं और उनमें मांसाहारी एवं शाकाहारी की संख्या कितनी है, उनका घनत्व कितना है पर काम किया जा रहा है।

इसमें एक निश्चित एरिया में 100 कैमरा ट्रैप का ग्रिड लगाने का फैसला किया गया। इसी के तहत एक स्थान पर लगे कैमरा ट्रैप में हिम तेंदुए की फोटो आई है। अभयारण्य में वर्ष-2016 में मदमहेश्वर घाटी और कासनीताल क्षेत्र में चार हिम तेंदुओं के पग चिह्न कैमरा ट्रैप में आए थे। वन्यजीव संस्थान के वर्ष-2023 में किए गए अध्ययन में भी जानकारी सामने आई थी।

Popular Articles