देहरादून: चारधाम यात्रा के अहम पड़ावों में शामिल केदारनाथ धाम और सिख श्रद्धालुओं के आस्था स्थल हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं की टिकट बुकिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, ऑनलाइन बुकिंग निर्धारित दिन से शुरू होगी। इस बार यात्रियों को किराए में बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है।
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ धाम तक पहुंचने के लिए हेली सेवाएं हर साल हजारों श्रद्धालुओं के लिए बड़ी सहूलियत साबित होती हैं। वहीं, हिमालय की ऊंची चोटियों पर स्थित हेमकुंड साहिब तक की कठिन पैदल यात्रा से बचने के लिए भी अधिकतर श्रद्धालु हेलीकॉप्टर सेवा का सहारा लेते हैं।
नागरिक उड्डयन विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष ईंधन की कीमतों और अन्य परिचालन लागत बढ़ने के चलते हेली सेवाओं का किराया पिछले वर्ष की तुलना में अधिक हो सकता है। किराए की अंतिम सूची बुकिंग शुरू होने से पहले जारी कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि हर वर्ष हेली टिकटों की मांग अत्यधिक रहती है। बुकिंग पोर्टल खुलते ही कुछ ही घंटों में सभी टिकटें खत्म हो जाती हैं। अधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल अधिकृत पोर्टल या एजेंसियों से ही टिकटें बुक करें और किसी भी फर्जी वेबसाइट या दलालों से बचें।
पर्यटन विभाग का कहना है कि इस बार व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को बुकिंग और यात्रा दोनों में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।