Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एलन मस्क के निशाने पर जॉर्ज सोरोस

सोशल मीडिया एक्स के मालिक और दिग्गज अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क ने अब अरबपति जॉर्ज सोरोस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उनकी मानवता के प्रति घृणा में इस्राइल भी शामिल है। एक्स पर मस्क ने हमास समर्थक गैर सरकारी संगठनों को 15 मिलियन डॉलर की सहायता देने से जुड़ी एक रिपोर्ट साझा की। हाल ही में हमास समर्थक संगठनों को वित्तीय सहायता देने पर संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के राजदूत ने जॉर्ज सोरोस की आलोचना की थी। राजदूत ने इसे शर्मनाक बताया था। इसे लेकर एलन मस्क ने एक्स पर लिखा कि सोरोस की मानवता के प्रति घृणा में इस्राइल भी शामिल है।

इससे पहले जॉर्ज सोरोस को बाइडन सरकार द्वारा प्रेजिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम मिलने पर भी एलन मस्क ने चुटकी ली थी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की थी। इसमें बाइडन काले रंग के कपड़े पहने स्टार वॉर्स फिल्म सीरीज के दुष्ट कैरेक्टर डार्थ सिडियस को पुरस्कार देते दिख रहे हैं। मस्क ने इसी कैरेक्टर की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि शायद रोशनी की वजह से सोरोस काफी अच्छे लग रहे हैं।

पिछले साल नवंबर में दिए एक इंटरव्यू में भी उन्होंने सोरोस पर ऐसे काम करने का आरोप लगाया था जो समाज के ताने-बाने को नष्ट करते हैं। उन्होंने कहा था कि जॉर्ज सोरोस मानवता से बुनियादी तौर पर नफरत करते हैं। वह कुछ ऐसे काम कर रहे हैं, जो सभ्यता के ताने-बाने को नष्ट कर रहा है। आप जानते हैं, ऐसे डीए को चुनवा रहे हैं, जो अपना काम नहीं करेगा।’

 

Popular Articles