Wednesday, December 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एरिजोना पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप, चार्ली किर्क के स्मृति समारोह में एलन मस्क से की मुलाकात

फीनिक्स/वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एरिजोना पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत कंजरवेटिव कार्यकर्ता और टर्निंग प्वाइंट यूएसए के संस्थापक चार्ली किर्क के स्मृति समारोह में शिरकत की। इस दौरान ट्रंप की मुलाकात टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से भी हुई। समारोह में दोनों की मौजूदगी ने अमेरिकी राजनीतिक और कारोबारी हलकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।

कार्यक्रम के दौरान ट्रंप ने चार्ली किर्क को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अमेरिका के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि किर्क ने अपने विचारों और नेतृत्व क्षमता से लाखों युवाओं को कंजरवेटिव मूल्यों से जोड़ा। ट्रंप ने उनकी असामयिक मौत को “राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति” बताया।

इसी बीच एलन मस्क से ट्रंप की मुलाकात को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है। दोनों ने समारोह के बाद आपस में कुछ समय बातचीत भी की। हालांकि मुलाकात की आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ट्रंप और मस्क के बीच राजनीति, तकनीक और अमेरिका की मौजूदा आर्थिक चुनौतियों को लेकर चर्चा हुई।

समारोह में बड़ी संख्या में कंजरवेटिव नेता, रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता और युवा मौजूद रहे। इस मौके पर चार्ली किर्क के योगदान को याद करते हुए उन्हें अमेरिका की कंजरवेटिव राजनीति का उभरता सितारा बताया गया, जिनकी कमी लंबे समय तक खलेगी।

विश्लेषकों का मानना है कि ट्रंप और मस्क की यह मुलाकात 2024 के चुनावी माहौल और रिपब्लिकन खेमे की रणनीतियों पर असर डाल सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि दोनों के बीच राजनीतिक सहयोग की कोई संभावना बनी है या नहीं।

Popular Articles