Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

एनडीपी नेता जगमीत सिंह की ट्रंप को चेतावनी

कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की डोनाल्ड ट्रंप की धमकी पर न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने कड़ी चेतावनी दी है। जगमीत सिंह ने एक्स पर एक वीडियो में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप के लिए मेरे पास एक संदेश है। हमारा देश कनाडा बिक्री के लिए नहीं है। न अभी और न ही आगे कभी। हम अच्छे पड़ोसी हैं। अगर आप कनाडा के साथ लड़ना चाहते हैं तो आपको इसकी कीमत चुकानी होगी। एक्स पर वीडियो में एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा कि कनाडाई लोगों को अपने देश पर गर्व है। वे इसकी रक्षा के लिए जी जान से लड़ने को तैयार हैं। उन्होंने लॉस एंजिलिस में लगी आग में कनाडा की ओर से मदद करने का दावा किया। उन्होंने कहा कि जब जंगल की आग अमेरिका के घरों को तबाह कर रही है तो कनाडा के अग्निशमन दल पहुंच गए हैं। हम ऐसे ही हैं और हम अपने पड़ोसियों का समर्थन करते हैं।

जगमीत सिंह ने कहा कि अगर अमेरिका कनाडा पर टैरिफ लगाता है हम जवाबी कार्रवाई करेंगे। अगर डोनाल्ड ट्रंप सोचते हैं कि आप हमसे लड़ाई कर सकते हैं, तो इसकी कीमत चुकानी होगी। अगर डोनाल्ड ट्रंप हम पर टैरिफ लगाते हैं, तो हमें भी उसी तरह जवाबी टैरिफ लगाना चाहिए।

गौरतलब है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका का 51वां स्टेट बनाने का मन बना चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर दो नक्शे साझा किए। एक नक्शे में उन्होंने कनाडा को अमेरिका में दिखाया, दूसरे में उन्होंने कनाडा को लेकर अपने इरादे जाहिर किए। ट्रंप ने कहा था कि वह कनाडा को अमेरिका का हिस्सा बनाने के लिए आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे। सेना के इस्तेमाल पर ट्रंप ने कहा सैन्य बल की जरूरत नहीं, हम कनाडा पर आर्थिक प्रतिबंध लगाएंगे। कनाडा की सुरक्षा पर अमेरिका प्रति वर्ष 200 अरब डॉलर बेवजह खर्च कर रहा है।

ट्रंप ने कहा था कि  अगर कनाडा अमेरिका में विलय करता है, तो वहां कोई टैरिफ नहीं होगा, कर कम हो जाएंगे और वे रूसी-चीनी जहाजों के खतरे से सुरक्षित रहेंगे, जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा में बहुत से लोग 51वें राज्य होने का लुत्फ उठाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कनाडा अमेरिका के साथ जुड़ता है तो दोनों देशों के लिए यह एक महान राष्ट्र बन जाएगा।

Popular Articles